बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित है और मुंबई के ही नानावटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत में पहले से सुधार है।वहीं इन सब के बीच अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें अमिताभ ने लिखा -हे ईश्वर मेरी मदद करो!’ दरअसल अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ट्विटर पर एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘जो हाथ आप अपने प्यार और सहयोग में उठाते हैं वो मेरी ताकत हैं… इसे मैं अपने सिस्टम से कभी गायब नहीं होने दूंगा, इसलिए भगवान मेरी मदद कीजिए।’

अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीर फैंस के साथ साझा की है उस तस्वीर में  उनकी झलक देखने के लिए भीड़ इकट्ठी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर अमिताभ का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अमिताभ बच्चन की जबसे कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है तब से दुनियाभर में उनके तमाम चाहनेवाले उनकी जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रीय रहते हैं और फैंस के साथ जुड़े रहते हैं।वह लगातार फैंस को उनकी दुआओ और प्रेम के प्रति सोशल मीडिया के जरिये आभार भी व्यक्त कर रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन की कोरोना नेगेटिव होने की भी अफवाह उड़ी थी,जिसका अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर खंडन किया था और इसे अफवाह बताया था। अमिताभ बच्चन के परिवार में उनके अलावा उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा हैं और फैंस सब के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version