लातेहार। लातेहार पुलिस ने बरवाडीह में भाजपा नेता जयवर्धन सिंह हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस की एसआइटी टीम के अनुसार उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादी मनोहर परहिया ने सुपारी देकर भाजपा नेता की हत्या करवायी है। हत्या लेवी नहीं मिलने और क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करने के उद्देश्य से की गयी है। पुलिस ने इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी की संलिप्तता से भी इंकार किया है। बता दें कि दो अज्ञात अपराधियों ने जयवर्धन सिंह की गत रविवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी।
लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि इस हत्याकांड में भाजपा नेता को गोली मारने वाले शूटर राहुल कुमार ठाकुर (20), हत्या के बाद भागते समय गोली चलाने वाले शूटर सत्यम कुमार गुप्ता उर्फ सत्या (20) और घटना के समय थोड़ी दूर पर बाइक के साथ मौजूद और इस घटना का मास्टरमाइंड अंशु प्रसाद (23) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना के बाद इन अभियुक्तों को घर में छिपा कर रखने वाले सुरेश परहिया (20) को भी पकड़ा है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार, खोखा, अभियुक्तों के सात मोबाइल सेट, छर्रे और सुपारी के रूप में लिये गये 50 हजार रुपये में से 20 हजार नकद भी बरामद किया है।
एसपी ने कहा कि यह पूर्णत: एक आपराधिक घटना है और इसमें बरवाडीह थाना की कोई संलिप्तता नहीं है। एसपी ने घटना की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि घटना के पहले दोनों शूटरों राहुल और सत्या प्रज्ञा केंद्र पहुंचे और पैन कार्ड बनाने की जानकारी ली, ताकि वहां बैठे भाजपा नेता की नजदीक से पहचान कर सकें। फिर राहुल ने पिस्तौल सटा कर गोली मार दी। भागते समय राहुल तो पास ही बाइक लेकर मौजूद अंशु के साथ भाग निकला, परंतु सत्या को स्थानीय लोगों ने दौड़ा दिया। उसने बचने के लिए हवा में गोली चलायी, फिर पास ही झाड़ियों में छिप गया। देर रात वहां से निकल कर वह उक्कामाढ़ पहुंचा, वहां तीनों साथी मिल गये। फिर तीनों हंदेहास पहुंचे और सुरेश परहिया के घर में रात गुजारी। अगले दिन दोनों शूटर डालटनगंज की तरफ निकल गये। जेजेएमपी के मनोहर ने इस काम के लिए अंशु को 50 हजार रुपये दिये थे।

अंशु ने शूटरों को लालच दिया कि इस काम को कर दो, फिर पैसे की कमी नहीं रहेगी। बहुत पैसा आयेगा। अंशु ने उन्हें एक बाइक खरीद कर देने का वादा भी किया था। हत्या के कारणों पर एसपी ने बताया कि इस घटना का एक कारण लेवी नहीं देना हो सकता है। दूसरा कारण किसी नामी गिरामी आदमी की हत्या कर क्षेत्र में वर्चस्व कायम करना हो सकता है। अभी मामले की जांच जारी है। पुलिस अंशु को रिमांड में लेकर और पूछताछ करेगी। मनोहर को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।

ये हुए गिरफ्तार
राहुल कुमार ठाकुर, बजरहा सिंगरा, डालटनगंज
सत्यम कुमार गुप्ता उर्फ सत्या, बिश्रामपुर (पलामू)
अंशु प्रसाद, हेंदेहास, बरवाडीह (लातेहार)
सुरेश परहिया, हेंदेहास, बरवाडीह (लातेहार)

क्या हुआ बरामद :
घटना में प्रयुक्त हथियार, खोखा, छर्रा, मोबाइल फोन, 20 हजार रुपये नगद

एसआइटी के सदस्य :
बरवाडीह एसडीपीओ अमरनाथ, महुआडांड़ एसडीपीओ रतिभान सिंह, केस के आइओ निरीक्षक उदय प्रताप सिंह एवं मनिका, छिपादोहर, गारू और बारेसांढ़ के थाना प्रभारी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version