रांची। राजधानी रांची के नये एसएसपी के रूप में आइपीएस सुरेंद्र कुमार झा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्हें निवर्तमान एसएसपी अनीश गुप्ता ने विधिवत पदभार सौंपा। पदभार सौंपने के दौरान अनीश गुप्ता ने सुरेंद्र झा को बधाई दी। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि शहर का लॉ एंड आर्डर मेंटेन करना, ट्रैफिक समस्याएं दूर करना, साइबर क्राइम रोकना, ग्रामीण क्षेत्र में नक्सल समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। अपराध पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। रांची में एक संवेदनशील पुलिस में स्थापित करेंगे।
आइपीएस सुरेंद्र कुमार झा रांची के ग्रामीण एसपी रह चुके हैं। रांची की व्यवस्था व पृष्ठभूमि से वाकिफ हैं। बताते चलें कि बीते गुरुवार को ही सरकार ने तबादले का आदेश जारी कर दिया । रांची के निवर्तमान एसएसपी अनीश गुप्ता को जैप का कमांडेंट बनाया गया है।