श्रीनगर। श्रीनगर के रामबाग इलाके में सीआरपीएफ के एक जवान ने आज सुबह सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीआरपीएफ के अनुसार ग्रुप सेंटर रामबाग में तैनात सीआरपीएफ के जवान पश्चिम बंगाल के पिंटू मंडल ने सोमवार की सुबह ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही यूनिट के उपस्थित दूसरे जवान मौके पर पहुंच गए। पिंटू मंडल खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उसे तुरंत सैन्य अस्पताल बादामी बाग ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
सीआरपीएफ के एक अधिकारी के अनुसार पिंटू मंडल जम्मू-कश्मीर में चल रही कोविड़-19 महामारी से परेशान था। इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Previous Articleनक्सलियों ने लक्ष्य बनाकर किया फायरिंग, जवान शहीद
Next Article झारखंड की जख्मी आर्थिक स्थिति पर केंद्र का नमक