नारायणपुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभाव‍ित नारायणपुर जिला के करियामेटा कैंप में नक्‍सल‍ियों ने बड़ा हमला किया है। जिसमें एक जवान जितेंद्र पाकड़े माैके पर ही शहीद हो गये। गोलीबारी के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों को गोली का जवाब गोली से ​दिया, जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएएफ का यह कैम्प दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बीच घनघोर जंगल में बारसूर पल्ली मार्ग पर स्थित है। सोमवार सुबह 9 बजे के करीब नक्सलियों ने कैम्प में ड्यूटी पर तैनात जवान जितेंद्र पाकड़े को लक्ष्य बनाकर दूर से मात्र 2 राउंड़ गोली चलाया। नक्सली हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। इस घटना में अन्य कोई भी हताहत नहीं हुआ है। घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी एवं नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version