देवघर। नगर थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर स्टेशन रोड स्थित राजकमल होटल के मलबे में दबकर शनिवार को दो मजदूरों की मौत मामले की जांच होगी। इस सिलसिले में पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है। घटना में दिनेश और पवन गोस्वामी की दबकर मौत हो गयी थी। यह हादसा उस समय हुआ, जब होटल के मालिक आनन-फानन में में एक हिस्से को तोड़ रहे थे और इसी दौरान इमारत गिर गयी। इसमेंं मजदूर की मौत हो गयी। दोनों मजदूरों के शव का रविवार को पोस्टमार्टम किया गया। इस भवन को तोड़ने से पूर्व नगर निगम से अनुमति ली गयी थी या नहीं, इसकी भी जांच होगी। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि अनुमति के बारे में जानकारी नहीं है। होटल प्रबंधन को तोड़ने की इतनी जल्दी थी कि सुरक्षा मानकों का भी ध्यान नहीं रखा गया। मजदूर नींव खोदने का काम कर रहे थे। इसी दौरान जेसीबी से पुराने भवन का हिस्सा तोड़ा जा रहा था। मलबा मजदूरों के ऊपर जा गिरा। इसके नीचे दिनेश, पवन के अलावा गोपी दब गये। बता दें कि जहां तोड़फोड़ हो रही थी, वह हिस्सा विवादित है। उसके मालिक असीम मोहन घोष का आरोप है कि कुछ लोग उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version