सरायकेला-खरसांवा। जमशेदपुर समेत तीन जिलों में ब्राऊन शूगर की तस्करी में सरगना डॉली परवीन को रविवार को सरायकेला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार कर लिया गया। आदित्यपुर थाने में तस्करी समेत कुल नौ मामलों में वांछित डॉली की तलाश लगातार जारी थी। इसी बीच एसपी मो अर्शी को गुप्त सूचना मिली कि डॉली अपने घर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में है। सूचना के सत्यापन के लिए थाना प्रभारी सुषमा कुमारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। सभी पुलिसकर्मी, जिसमें महिला पुलिस भी शामिल थी, को सादे लिवास में डॉली के घर की ओर पिछले रास्ते से ले जाया गया। अचानक घर में आयी पुलिस टीम को देख डॉली भागने लगी, जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया।
सरायकेला एसपी ने सोमवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि डॉली गिरोह का नेटवर्क आदित्यपुर, जमशेदपुर एवं आसपास के इलाके में है। वह ब्राऊन शूगर का बड़ा धंधा संचालित करती थी, जिसे कई बार गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब रही। डॉली पर आदित्यपुर थाने में जुलाई 2016 से लेकर अब तक ब्राऊन शूगर तस्करी, मारपीट, रंगदारी सहित कुल नौ मामले दर्ज हैं। छापामारी दल में थाना प्रभारी सुषमा कुमारी के अलावा पीएसआइ बरखा कुमारी, एसआइ विजय यादव, एएसआइ नारायण प्रसाद साह, राजेश कुमार, उमाशंकर सिंह आदि शामिल थे।
तस्करी समेत नौ मामलों में वांछित डॉली गिरफ्तार
Previous Articleदेश के सामने पारदर्शी तरीके से बात रखें PM: रामेश्वर उरांव
Next Article विनय महतो हत्याकांड की फिर से होगी सुनवाई
Related Posts
Add A Comment