राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत सोमवार देर रात भोपाल पहुंचे। वे यहां मंगलवार से शुरू होने वाली संघ की तीन दिवसीय अनौपचारिक बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में सरकार्यवाह भैयाजी जोशी के साथ ही सभी सह सरकार्यवाह और शीर्ष प्रचारक शामिल रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में देशहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा।

संघ से जुड़े नेताओं के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देशभर के प्रांत प्रचारकों की नियमित बैठक जुलाई के महीने में होती है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष यह बैठक रद्द कर दी गई थी। लॉकडाउन खुलने के बाद संगठन ने भोपाल में यह तीन दिवसीय अनौपचारिक बैठक बुलाई है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत सोमवार की रात भोपाल पहुंच चुके हैं। भोपाल के कोलार रोड स्थित शारदा विहार मंदिर में मंगलवार को दोपहर में यह बैठक शुरू होगी।

बताया जा रहा है कि इसमें भारत-चीन संबंधों, राम मंदिर निर्माण की आगे की रणनीति के साथ ही देश की तात्कालिक और सामयिक हालातों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा मध्यप्रदेश की 26 सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भी इस बैठक चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक में शामिल होने के लिए देशभर के 20 प्रचार प्रमुख भोपाल पहुंचे हैं। बताया गया है कि सरसंघचालक डॉ. भागवत भोपाल में पांच दिन रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version