जलपाईगुड़ी , जिले के नागराकाटा ब्लॉक स्थित बामनडांगा चाय बागान से बुधवार सुबह एक हाथी का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब बामंनडांगा चाय बागान फैक्ट्री लाइन में हाथी का शव देखा। इसकी जानकारी वन्य प्राणी शाखा एवं वन अधिकारी को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे वन अधिकारियों ने बताया कि संभवतः हाथी कटहल खाने के लिए आया होगा। जिसके बाद बिजली के तार में संपर्क में आने से हाथी का मौत हो गया है। हाथी की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम होने के बाद पूरी तरह साफ हो जाएगी।
Related Posts
Add A Comment