रांची। अपनी बहू रेखा मिश्रा द्वारा दर्ज करायी गयी एफआइआर के बाद पूर्व डीजीपी डीके पांडेय चौतरफा घिरते जा रहे हैं। बेटे के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को पूर्व डीजीपी के समधी सह भाजपा नेता गणेश मिश्रा ने डीजीपी एमवी राव को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी रेखा मिश्रा के फोन की सीडीआर निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र में यह भी कहा गया है कि सीडीआर पूर्व डीजीपी के पुत्र तक कैसे पहुंची और इसके लिए कौन जिम्मेदार है, इसकी भी जांच करायी जाये। उन्होंने पूछा है कि बिना शिकायत के किसी के फोन की सीडीआर निकालना कहां तक वैध है। बता दें कि पूर्व डीजीपी के पुत्र शुभांकर पांडेय ने तलाक की अर्जी में पत्नी पर चरित्रहीनता का आरोप लगाया था और सबूत के तौर पर पांच टेलीफोन की सीडीआर भी पेश की थी। इसी सबूत के आधार पर उन्हें तलाक मिल गया था। यह सीडीआर पूर्व डीजीपी ने जमशेदपुर पुलिस को कह कर निकलवायी थी। अब जमशेदपुर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो गये हैं।
सीडीआर मामले में नयी शिकायत दर्ज करने की तैयारी
इधर पूर्व डीजीपी की बहू रेखा मिश्रा ने कहा है कि उनके ससुर ने अपने पद का दुरुपयोग कर उनके फोन की सीडीआर निकलवायी है। यह उनकी निजता का हनन है। वह इसके खिलाफ अलग से शिकायत दर्ज करायेंगी। इसके लिए वह कानूनी सलाह ले रही हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि उनके पति ने अदालत को भी गुमराह किया और अनर्गल आरोप लगा कर तलाक हासिल किया। उन्होंने कहा कि पुलिस उनसे पूछताछ करने आयी थी और उसे पूरी जानकारी दे दी गयी है।
मुख्यालय गंभीर हो सकती है जांच
इस बीच पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि सीडीआर मामले की जांच कराने पर विचार किया जा रहा है। गणेश मिश्रा द्वारा पत्र भेजे जाने की बाबत सूत्रों ने कहा कि अभी पत्र नहीं मिला है, लेकिन पूरे मामले में हो रही किरकिरी से पुलिस के आला अधिकारी चिंतित हैं। इस बात की जांच शुरू हो गयी है कि पुलिस मुख्यालय से सीडीआर बाहर कैसे निकली और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इस बाबत कुछ अधिकारियों से जानकारी भी ली गयी है।