अपनी बहू रेखा मिश्रा द्वारा दर्ज करायी गयी एफआइआर के बाद पूर्व डीजीपी डीके पांडेय चौतरफा घिरते जा रहे हैं। बेटे के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को पूर्व डीजीपी के समधी सह भाजपा नेता गणेश मिश्रा ने डीजीपी एमवी राव को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी रेखा मिश्रा के फोन की सीडीआर निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।