भुवनेश्वर। गंजाम जिले में भारी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए गंजाम व खोर्धा की सीमा को सील कर दिया गया है। जिले के किसी को भी भुवनेश्रर जाने की अनुमति नहीं होगी। गंजाम के जिलाधिकारी विजय अमृता कुलांगे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। पूरा राज्य में गंजाम जिला में कोरोना के सर्वाधिक मरीज है। ऐसे में जिले को शटडाउन कर घर-घर घूम कर लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रिनिंग की जा रही है।
ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कालेज का ओपीडी हुआ सील
राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित गंजाम जिले में संक्रमण को रोकने के लिए ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ओपीडी को अनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय किया गया है। गंजाम के जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है।
इसके लिए ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मुख्य प्रवेश पथ व अन्य प्रवेश पथों को बंद करने के साथ साथ बैरिकेडिंग करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया है।
मेडिकल कैंपस से मुख्य प्रवेश द्वार पर अधिक संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करने के लिए आरक्षी अधीक्षक को निर्देश दिया गया है। केवल अस्पताल के कर्मचारी व गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है।
मेडिकल में संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका से आम मरीजों को ओपीडी में न जाने के लिए कहा गया है। मरीजों को टेली मेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा प्रदान करने का निर्णय किया गया है। इसके लिए 40 डाक्टरों की सूची व मोबाइल नंबर प्रशासन की ओर से जारी की गई है। मरीजों से कहा गया है कि वे व्हाट्सअप एवं वीडियो कॉलिंग के जरिए सलाह ले सकते हैं।