उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बीती रात हुए तीन मुठभेड़ में पांच अपराधी घायल हो गए। उनमें से एक पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था।  अपराधियों पर संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।
 पुलिस उपनिदेशक सूचना दिनेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि बीती देर रात थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक मोटर साइकिल पर एक संदिग्ध आता दिखा। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।
 बदमाश की पहचान दादरी निवासी देवेंद्र के रूप में हुई है, जो कि गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था। उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। दिनेश कुमार ने बताया कि वही बादलपुर थाना अंतर्गत एनटीपीसी के पास पुलिस चेकिंग में दो बदमाश दीपक और रोहित निवासी बादलपुर घायल हुए है। इनका अपराधिक इतिहास पता करने पर पता चला कि इनके ऊपर भी सिकंदराबाद निवासी अपने साले बॉबी उर्फ किरण पाल की हत्या में वांछित चल रहा था।
 उपनिदेशक सूचना ने कहा कि देर रात को ही फेस 3 थाना में सूचना मिली कि दो बदमाश एक व्यक्ति का मोबाइल और पर्स छीनकर भाग रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने जांच अभियान शुरू किया, कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखे पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने भी पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। उनकी पहचान गौरव और सदानंद निवासी छिजारसी के रूप में हुई है। दिनेश कुमार ने जानकारी दी कि पांचों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version