रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक को बर्खास्त करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि हरीश पाठक ने प्रेम प्रसंग के एक मामले में बरहेट के संथाली इरकोण रोड निवासी एक लड़की के साथ गाली-गलौज की और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट परिसर निवासी लड़के की मां को गालियां दी तथा उनके पति और बेटे को दौड़ा कर गोली मारने जैसी धमकियां दी। मुख्यमंत्री इस दारोगा को बर्खास्त कर अविलंब जेल भेजें और बरहेट मुठभेड़ में इनकी संदिग्ध भूमिका की सीबीआइ से जांच करायी जाये।

प्रारंभ से ही विवादित रहे हैं हरीश पाठक
बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि दारोगा हरीश पाठक प्रारंभ से ही विवादित अधिकारी रहे हैं। जामताड़ा में एक अल्पसंख्यक युवक की कथित रूप से पिटाई से मौत का आरोप इन पर है। बकोरिया कांड में भी ये विवादों से परे नहीं हैं। बरहेट मुठभेड़ मामले में भी इनकी भूमिका संदिग्ध है। पीड़ित महिला के पति और लड़के के पिता को 20 जुलाई से ही इन्होंने थाने में बंद कर रखा है। उनके साथ भी बेरहमी से मारपीट का आरोप परिजनों ने थाना प्रभारी पर लगाया है। इसलिए इस मामले में उनकी भूमिका की सीबीआइ जांच करायी जाये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version