मुंबई : मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मुंबई और आस-पास के इलाकों में शनिवार को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा रायगढ़ और रत्‍नागिरी के लिए भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को मुंबई, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिलों में भारी से बहुत ज्‍यादा भारी बारिश हो सकती है.

मुंबई में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही मुंबई के समंदर में हाई टाइड आया है. हाई टाइड में समंदर की लहरें उफान भर रही हैं. मुंबई में हाई टाइड के अलर्ट के बीच समंदर में लहरें उठ रही हैं, समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में समंदर किनारे लहरें जोर से टकराती दिखाई दे रही हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version