फ्रांस की बहुराष्ट्रीय हॉस्पिटालिटी कंपनी एकॉर ने कोलकाता के दो होटलों के साथ व्यवसायिक  करार  खत्म कर लिया है। इसकी वजह से कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ी हुई है। एकॉर ने कोलकाता की अंबुजा-नेवटिया ग्रुप के साथ करार किया था जो कोलकाता में पांच सितारा होटल स्विसोटेल का संचालन करता है।  एकॉर इंडिया के मुताबिक  कॉन्ट्रैक्ट का कार्यकाल समाप्त हो गया था, जिसे रिन्यू नहीं किया गया है। एकॉर के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि 1 जुलाई, 2020 से अंबुजा-निवटिया, स्विसोटेल कोलकाता के साथ हमारे मैनेजमेंट ने कॉन्ट्रैक्ट की समाप्ति कर दी है जिसके बाद अब हम भारत में इसके सहयोगी नहीं रहे। इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि क्या होटल कर्मचारियों को किसी अन्य जगह (जब भी बाजार खुलता है) फिर से असाइन किया जाएगा या नौकरी से निकाल दिया जाएगा। कंपनी की भारत में 50 होटलों के साथ साझेदारी  है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version