New Delhi : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है. यहां होशंगाबाद जिले के एक युवक ने अपनी कोरोना जांच बुधनी में कराई और अगले दिन वो पॉजिटिव निकला. स्वास्थ्य विभाग ने जांच रिपोर्ट लेने कोविड सेंटर भेजने के लिए बुलाया और पीपीई किट दी. लेकिन लंबे इंतजार के बाद एंबुलेंस नहीं पहुची तो युवक पीपीई किट पहन कर अपनी बाइक से कोविड सेंटर रवाना हो गया.
इस मामले का सीसीटीवी वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक पीपीई किट पहन अपनी बाइक से जाता दिखाई नजर आ रहा है. दरअसल, मंगलवार को सीहोर जिले के बुधनी में होशंगाबाद जिले आनंद नगर के पास रहने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. युवक रविवार को बुधनी में अपने सैंपल देकर आया था जिसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को सुबह आई.
युवक को बुधनी रिपोर्ट देने के बहाने बुलाया गया फिर उसको पीपीई किट पहनने के लिए दी. इस मामले में दो जिलों के स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है. पहले होशंगाबाद जिले में युवक की कोरोना जांच नहीं हुई तो मजबूरन दूसरे सीहोर जिले के बुधनी में युवक ने जांच कराई. जब वहां एंबुलेंस नहीं आई तो कोरोना पॉजिटिव युवक खुद की बाइक से पीपीई किट पहन कर कोविड सेंटर के लिए रवाना हो गया.