New Delhi : चाबहार-जाहिदान रेलवे प्रोजेक्ट से भारत के बाहर होने की खबरों के आने के बाद अब ईरान एक और बड़ी परियोजना पर अकेले आगे बढ़ सकता है. यह परियोजना गैस फील्ड फारजाद-बी ब्लॉक के विकास को लेकर है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि ईरान ने भारत को सूचित किया है कि वह फिलहाल गैस फील्ड को अकेले ही विकसित करने जा रहा है. ईरान ने कहा है कि भारत इस परियोजना में बाद में शामिल हो सकता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “फरजाद-बी गैस फील्ड समझौते को लेकर भी कई खबरें चल रही हैं. इसमें एक्सप्लोरेशन स्टेज में भारत की ओएनजीसी (ऑयल एंड नैचुरेल गैस कॉर्पोरेशन) कंपनी भी शामिल थी. हालांकि, ईरान की तरफ से नीतिगत बदलाव के चलते द्विपक्षीय सहयोग पर असर पड़ा है. जनवरी 2020 में हमें बताया गया था कि भविष्य में ईरान अपने आप इस गैसफील्ड का विकास करेगा और वह बाद के चरण में भारत की मौजूदगी चाहता है. इस मामले पर चर्चा जारी है.”
Previous Articleबिहार: PMCH के 6 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए
Next Article ACB की टीम ने मनरेगा जेई को घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा