भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना के कारण एक पत्रकार की मौत हो गई है। मृतक पत्रकार का नाम प्रियदर्शी पटनायक है तथा वह दैनिक समाचार पत्र समाज के हिंजिली के प्रतिनिधि थे। वह कुछ दिनों से भुवनेश्वर स्थित कोविड अस्पताल में चिकित्सित हो रहे थे। शनिवार देर शाम उनकी मौत हो गई। ओडिशा में कोरोना के कारण पत्रकार की मौत होने की यह पहली घटना है।
प्रियदर्शी पटनायक हिंजिली के प्रतिनिधि थे। विभिन्न संगरोध केन्द्रों में जाकर वहां की रिपोर्टिंग उन्होंने की थी। सात दिन पहले ही उनके कोरोना पाजिटिव होने का समांचार मिला था । इसके बाद उनका इलाज चल रहा था । प्रियदर्शी के निधन से राज्य में पत्रकार संघों ने गहरा शोक व्यक्त किया है ।