पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने जल्द से जल्द बच्चन के स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि अमिताभ बच्चन जी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद काफी दुुःखी हूं। प्रार्थना करती हूं कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी खुद बच्चन साहब ने ट्वीट कर दी थी। सूत्रों के अनुसार अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव हैं। यह खबर फैलते ही पूरे देश में अमिताभ बच्चन के स्वस्थ होने के लिए दुआएं की जा रही हैं।