अलवर जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में अब शनिवार और रविवार को 2 दिन बाजार बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने शहर में 2 दिन बाजार बंद रखने के अपने पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया है। अब नए आदेश के तहत शहर के सभी बाजार व व्यवसायिक प्रतिष्ठान सप्ताह में सोमवार व मंगलवार को खुलें रहेंगे। लेकिन शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण को महामारी घोषित किए जाने के बाद मानव जीवन की सुरक्षा दृष्टि से अलवर जिले में 31 जुलाई तक धारा 144 लागू है। कोरोना संक्रमित की बढ़ती संख्या को देखते हुए अलवर शहर के विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों से पुनः विचार-विमर्श एवं प्राप्त विज्ञापन के आधार पर अब यह निर्णय लिया गया है कि अलवर शहर में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान व दुकानें आगामी आदेश तक सुबह 10 से शाम 6 बजे खोली जाएंगी। साथ ही खाद्यय सामग्री से सम्बंधित कारखानों में कच्चा माल बनाने की अनुमति प्रदान की गई है। लेकिन वह अपने प्रतिष्ठान क्रय विक्रय के लिए अवकाश के दिनों में नही खोल सकेंगे। माना जा रहा है कि शनिवार व रविवार को छुट्टी होने के कारण बाजारों में अधिक भीड़ देखने को मिल रही थी। जिस कारण कोरोना संक्रमण फैलने का अधिक संभावना बनी हुई थी।