मुख्य सचिव के निर्देश पर विकास भवन में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित किया गया है। जिसके माध्यम से हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा।
मुख्य सचिव के निर्देश के अनुपालन में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विकास भवन में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा होंगे। कॉल सेन्टर से संक्रमित सभी कन्टेनमेन्ट एरिया में सर्विलांस टीम द्वारा की गई सेम्पुलिंग से सम्बन्धित प्रतिदिन की सूचना प्राप्त करते हुए संकलित सूचना की एक प्रति जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को प्रतिदिन शाम को चार बजे तक उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला कृषि अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी द्वारा सभी जोखिम क्षेत्र (कन्टेन्मेन्ट एरिया) के सम्बन्ध में नगरीय क्षेत्रों की नगर मजिस्ट्रेट तथा ग्रामीण क्षेत्रों की खण्ड विकास अधिकारी से प्राप्त की जाएगी। यदि किसी क्षेत्र में धनात्मक स्थिति पाई जाती है तो इसकी सूचना मुख्य विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी बांदा द्वारा ओवर ऑल इंचार्ज के रूप में प्रतिदिन इस कार्य की मानीटरिंग की जाएगी।