जमशेदपुर। उलीडीह थाना क्षेत्र की शिव मंदिर लाइन में मंगलवार को पुलिस के गश्ती वाहन पर तीन बदमाशों ने तलवार से हमला कर दिया। हमले में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के वक्त वाहन पर केवल ड्राइवर बैठा था, जबकि सारे पुलिसकर्मी क्षेत्र में पैदल ही घूमकर लोगों से पूछताछ कर रहे थे।
हमले के बाद तीनों बदमाश मौके से भाग निकले। घटना की सूचना के बाद मौके पर तीन थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच की। घटना के संबंध में डीएसपी पटमदा विजय महतो ने बताया कि उलीडीह थाना क्षेत्र की पुलिस शिव मंदिर लाइन में गश्त करने गयी थी। पुलिसकर्मी वाहन से उतर क्षेत्र में लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच क्षेत्र का एक अपराधी सोनू उर्फ चड्डे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वाहन के शीशे पर तलवार से हमला कर दिया। ड्राइवर गाड़ी में ही था। हालांकि उसे चोट नहीं आयी। हमले के बाद तीनों भाग निकले। सूचना मिलने के बाद उलीडीह, एमजीएम और मानगो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। अपराधियों ने ऐसा क्यों किया, इसकी जांच चल रही है।
उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त
Previous Articleजनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं का करें समाधान : मुश्ताक
Next Article हफ्ते में तीन दिन बंद रहेंगी दुकानें
Related Posts
Add A Comment