बारामुला, बारामुला जिले के सोपोर इलाके का एक 22 वर्षीय फुटबॉलर युवक लापता हो गया है। उसके परिजनों ने गुरुवार को प्रशासन से बेटे का पता लगाने की अपील करने के साथ ही यह भी आशंका जताई है कि कहीं उनका बेटा गुमराह होकर किसी आतंकी संगठन में शामिल हो गया है। 24 जून से लापता युवक के परिजन कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकी संगठनों से भी अपील कर रहे हैं कि अगर वह गलती से उनके पास चला गया है तो वह उसे समझाकर वापस घर भेज दें। आमिर के परिजनों ने पुलिस स्टेशन सोपोर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
एसएसपी सोपोर जावेद इकबाल ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है कि आमिर घर से भागकर किसी आतंकी संगठन में शामिल हुआ है। जांच की जा रही है। आमिर सिराज 24 जून को सोपोर के आदिपोरा इलाके से लापता हुआ था। वह वहां अपने मामा के घर रह रहा था। शाम 5 बजे के करीब वह घर से फुटबॉल खेलने के लिए निकला परंतु वापस नहीं आया।