पूर्व मंत्री सह विधायक मथुरा महतो को मध्य रात्री धनबाद कोविड-19 में इलाज के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गयी । विधायक को सांस लेने में परेशानी हो रही थी । जिसके बाद उनका सिटी स्कैन कराया गया। रिपोर्ट के बाद मध्य रात्री को ही धनबाद कोविड-19 सेंट्रल अस्पताल से जमशेदपुर टीएमएच रेफर किया गया। जमशेदपुर जाने के दौरान झरिया के समीप विधायक महतो का एम्बुलेंस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । लेकिन कोई हताहत नहीं हुइ थी । विधायक को दूसरे एम्बुलेंस से टीएमएच जमशेदपुर भेजा गया। जानकारी के अनुसार अभी तक कोई सुधार नहीं है ।
ज्ञात हो की विधायक मथुरा प्रसाद महतो को कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद विगत एक सप्ताह पहले उन्हें धनबाद सेंट्रल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था । आज अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से टीएमएच रेफर किया गया ।