एक-एक घर में 50 से अधिक जहरीले सांप निकल आए, जिसके बाद लोगों के होश उड़ गए. घर के लोग इतने सापों को देख घर छोड़कर भाग खड़े हुए और यह देखने पूरा गांव उमड़ पड़ा.
मााल रूपवलिया पंचायत के तारा बसरिया गांव की है. बताया जाता है कि सोमवार के दिन तारा बसरिया गांव के रहने वाले इंदल गुरो अपने खपरैल घर में खाट पर बैठकर खाना खा रहा था.तभी एक सात फीट लंबा और दो फीट मोटा गेहुंअन सांप खाट के नीचे से निकला और घर में घूमने लगा. तभी घर के सभी लोग बाहर भाग खड़े हुए. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सांप को मारने की कोशिश करने लगे, तभी एक-एक कर 50 से अधिक गेहुअन सांप घर में निकल आए और घूमने लगे. जिसे देख गांव के लोग हैरत में पड़ गए.
सावन के महिने में एक साथ इतने सारे सांप को देखकर सबने मारने से इंकार कर दिया औऱ इसे नाग देवता का प्रकोप समझ बैठे. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सांप ने किसी को नहीं काटा. एक-एक कर सांप अपने आप घर से निकल कर भागने लगे. कुछ बचे सांपों को इंदर गुरो ने खुद पकड़ कर नदी में ले जाकर छोड़ दिया.