रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि चाईबासा के एक ही इलाके में एक दिन के अंतराल में दो उग्रवादी घटनाओं का होना बताता है कि झारखंड में नक्सलियों की जड़ें फिर मजबूत हो रही हैं। जब एक दिन पूर्व ही वहां बड़ी नक्सली वारदात हुई है तो फिर उस इलाके में दूसरी घटना का होना कई सवाल पैदा करता है। आखिर राज्य की सुरक्षा एजेंसियां क्या कर रही हैं। यह राज्य के लिए चिंता का विषय है। राज्य सरकार का ध्यान जनहित के मुद्दों के बजाय ठेका और टेंडर मैनेज करने की ओर केंद्रित है। हेमंत सरकार के छह माह के कार्यकाल में 42 से अधिक उग्रवादी घटनाओं का होना प्रमाणित करता है कि लॉ एंड आर्डर इस सरकार की प्राथमिकता में कहीं नहीं है। प्रदेश में उग्रवाद और अपराध की घटनाओं का ग्राफ प्रतिदिन चढ़ रहा है। बाबूलाल ने कहा कि सरकार को जनता के भरोसे को टूटने नहीं देना चाहिए।
झारखंड में नक्सलियों की जड़ें फिर मजबूत हो रही : बाबूलाल
Previous Articleचार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार 10.48 लाख रुपये बरामद
Next Article बरवाडीह के भाजपा नेता हत्याकांड का खुलासा
Related Posts
Add A Comment