दुमका। दुमका के रिंग रोड में 27 जून को एक ट्रक से 20 लाख रुपये की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10.48 लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं। आंध्रप्रदेश के मछली व्यवसायी और ट्रक के मालिक अहमद शरीफ से यह लूट हुई थी। इस अपराध को अंजाम देने में गिरिडीह पंडरिया के इमामुद्दीन अंसारी, गिरिडीह के अब्दुल मजीद अंसारी, मारगोमुंडा देवघर के ताजुद्दीन खान उर्फ बाबू खान तथा जामताड़ा के नारायणपुर के अब्दुल रउफ को संलिप्त पाया गया। ताजुद्दीन उर्फ बाबू की बहन के नाम से खरीदी गयी लाल रंग की महिंद्रा गाड़ी को इमामुद्दीन के घर से जब्त किया गया है। लूट में इस्तेमाल की गयी एक बाइक अब्दुल रउफ के घर से बरामद हुई है। इन अपराधियों के चार मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किये हैं।
इस कांड का उद्भेदन करने के लिए तीन डीएसपी की अगुवाई में अलग-अलग एसआइटी का गठन किया गया था। खुद एसपी अंबर लकड़ा पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे थे। मधुपुर के एक पेट्रोल पंप पर हुए लूटकांड में अब्दुल रउफ जेल जा चुका है। जामताड़ा और गिरिडीह में हुई कई बड़ी वारदातों में भी उसकी संलिप्तता रही है।