रांची। गोरखा समाज के कण-कण में देशभक्ति है। देश और राज्य की कानून-व्यवस्था संभालनेवाले गोरखा जवानों के परिवार के सदस्यों के कण-कण में देशभक्ति समायी हुई है। मंगलवार को यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहीं। श्री प्रकाश प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे। मिलन समारोह में भारतीय गोरखा महिला परिसंघ की अध्यक्ष रिंकू तामंग के नेतृत्व में सैकड़ोें महिलाओें ने पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी में शामिल कराने के बाद सभी महिलाओं से आग्रह करते हुए श्री प्रकाश ने कहा कि आप अपने आसपास के जो भी निर्धन और गरीब परिवार हैं उनकी बढ़-चढ़कर सेवा करें क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है। भाजपा इसी मूल मंत्र के साथ काम करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण सेना के जवानों का मनोबल ऊंचा हुआ है। भारत और चीन में बढ़ते तनाव के बीच उन्होंने लेह पहुंच कर सेना का मनोबल बढ़ाया है। भाजपा एक परिवार है एक-दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी रहती है। मौके पर सांसद समीर उरांव, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू तथा प्रदीप वर्मा ने सभी को माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दी। पार्टी की सदस्यता लेनेवालों में मंजू नेवार, मोनिका तामंग, सूचित तामंग, नमिता लामा, दुर्गा क्षेत्री, अनुष्का सिंह, रीना तामंग, विनीता लिम्बू, योगेश गुरूंग, पवन तामंग और राजू थापा समेत कई अन्य के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन रोहित शारदा ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन रीता क्षेत्री ने किया।