‘मन की बात’ कार्यक्रम में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिभाशाली किशोर-किशोरियों से बात करते हुए कहा कि देश कितनी तेजी से बदल रहा है और ग्रामीण अंचल से प्रतिभायें निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रही हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “देश कैसे बदल रहा है? कितनी तेज़ी से बदल रहा है? कैसे-कैसे क्षेत्रों में बदल रहा है? एक सकारात्मक सोच के साथ अगर निगाह डालें तो हम खुद अचंभित रह जायेंगे। एक समय था जब खेल-कूद से लेकर अन्य क्षेत्रों में अधिकतर युवा या तो बड़े-बड़े शहरों से होते थे या बड़े-बड़े परिवार से या फिर नामी-गिरामी स्कूल या कॉलेज से होते थे। अब गांवों से, छोटे शहरों से, सामान्य परिवार से हमारे युवा आगे आ रहे हैं। सफलता के नए शिखर चूम रहे हैं। ये लोग संकटों के बीच भी नए-नए सपने संजोते हुए आगे बढ़ रहे हैं। कुछ ऐसा ही हमें अभी हाल ही में जो बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आये, उसमें भी दिखता है।”
इस दौरान प्रधानमंत्री ने हरियाणा के पानीपत से कृतिका नांगल, केरला एर्नाकुलम से विनायक, उत्तर प्रदेश के अमरोहा से उस्मान सैफी और तमिलनाडु के नामाक्कल से कनिग्गा से बातचीत की। हाल की बोर्ड परीक्षाओं में उत्तम प्रदर्शन करने वाली इन प्रतिभाओं से प्रधानमंत्री ने उनकी प्रेरणा, रूचि व खेल-कूद में दिलचस्पी के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपनी कहानी देश के साथ साझा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उनकी कठिन परिस्थितियों में भी हौसले से मिली सफलता की कहानियां सबको प्रेरित करती हैं। वह सभी युवा साथियों से आग्रह करते हैं कि वो अपनी कहानी, अपनी जुबानी हम सब के साथ जरुर साझा करें।