प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन कर मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से राज्य के बाढ़, भू-कटाव, कोरोना महामारी और तिनसुकिया जिला के बाघजान में गैस कुंए में लगी आग के हालात की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने तमाम समस्याओं से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने रविवार को अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए प्रधानमंत्री के साथ हुई बातचीत की जानकारी साझा की है।
ज्ञात हो कि राज्य के 28 जिले बाढ़ की मार से बेहाल हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के भी राज्य में 22982 मामले दर्ज हुए हैं। जबकि, बाघजान के गैस कुंए की आग अभी तक बुझाई नहीं जा सकी है।