रांची। बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विस्थापितों तथा टाना भगतों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की। विधायक ने कहा कि बड़कागांव में कई कोल कंपनियों द्वारा खनन किया जा रहा है। इसमें वर्तमान में एनटीपीसी द्वारा बड़कागांव के लगभग दर्जनों गांव में जमीन अधिग्रहण कर कोयला निकालने का कार्य किया जा रहा है। बता दें कि दो दिन पूर्व बड़कागांव की डाड़ी पंचायत में भू रैयतों ने विस्थापन तथा मुआवजा और नौकरी को लेकर विधायक अंबा प्रसाद तथा बड़कागांव अंचल अधिकारी वैभव कुमार सिंह के साथ बैठक की थी। इसमें ग्रामीणों ने बताया था कि एनटीपीसी की सहयोगी कंपनी त्रिवेणी सैनिक माइनिंग के द्वारा जबरन हमारी जमीन को छीन लिया जा रहा है और जमीन का मुआवजा मांगने पर झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दिया जाता है। कई ग्रामीणों ने बताया कि हमारी जमीन जाने के बावजूद कंपनी के द्वारा आज तक न तो मुआवजा दिया गया और ना ही नौकरी मिली। इन समस्याओं को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी बात रखी। विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर टाना भगतों की समस्या का समाधान करने के लिए चतरा उपायुक्त को आदेश दिया है। साथ ही कहा कि सरकार इस पर गंभीर है और जल्द ही विस्थापन आयोग का गठन सरकार करने जा रही है, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत मुआवजा भुगतान किया जायेगा, जो मुआवजा पूर्व में दिया गया है, उस पर भी सर्किल रेट के आधार पर जो तय होता है, उससे चार गुना ज्यादा मुआवजा दिलाने का भी सरकार ने निर्णय लिया है, जो कंपनी देगी।