आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने संक्रमण के शुरूआती दिन से ही तेज गति से काम करना प्रारंभ कर दिया था। संक्रमण के शुरूआती दौर में लगभग 20 से 25 दिन हमें कोविड-19 टेस्ट के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ा था, परंतु राज्य सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए राज्य में शीघ्र ही तीन प्रयोगशाला स्थापित कर जांच कार्य प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की जांच युद्धस्तर पर किया जाना अति आवश्यक है। इस उद्देश्य के तहत राज्य सरकार द्वारा पलामू में भी बायोसेफ्टी लेवल की एक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह प्रयोगशाला पलामू एवं आसपास क्षेत्र के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने बुधवार को पलामू मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित वायरोलॉजी एवं कोविड-19 प्रयोगशाला का आॅनलाइन उद्घाटन के क्रम में कहीं।
(शेष पेज 4 पर)

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version