मेदिनीनगर। उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने कोविड-19 के संक्रमण को आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत शनिवार को हरिहरगंज प्रखंड के ग्राम हरिहरगंज एवं लंगुराही के चिन्हित स्थानों को जोखिम क्षेत्र घोषित कर दिया है। उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि जोखिम क्षेत्र के लिए चिन्हित स्थानों में लोगों के प्रवेश एवं निकास को प्रतिबंधित किया गया है, ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके। उपायुक्त ने निदेश दिया है कि इंसीडेंट कमांडर के रूप में अधिसूचित प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिहरगंज, एम. एच. ए द्वारा निर्गत आदेश के तहत कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत इस कार्य हेतु पूर्व से गठित कोषांगों के सहयोग से कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया है कि जोखिम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी घरों के सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है तथा गांव में लक्षण से संबंधित सभी मामलों की जांच की जा रही है।
Previous Articleअब एलएसी से हटेंगे भारत-चीन के सैन्य हथियार
Next Article रामगढ़ एसपी ने तीन सब इंस्पेक्टर और 11 एएसआई को बदला
Related Posts
Add A Comment