पटना, पीएम की ओर से मंगलवार को देश के नाम संबोधन पर बिहार में सियासत गरमा गई है। प्रतिपक्ष के नेता तेजप्रताप और राबड़ी देवी ने बुधवार को भोजपुरी में ट्वीट किया है।
बिहार में चुनावी मौसम में राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है। विधानसभा चुनाव के पहले अब सभी पार्टियों चुनावी मोड में दिख रही हैं। इसी सिलसिले में अब पीएम मोदी के ट्वीट को आधार बनाकर राजद ने मोर्चा खोल दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भोजपुरी में ट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव ने मोर्चा खोल दिया है। राबड़ी ने भोजपुरी में ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, जून महीना में बिहार में मात्र 35.3% वितरण भईल बा। अब रऊऽआ ई बताऽईं ऐऽसे ग़रीब के दू जून के रोटी मीऽली ? ग़रीब लोग के राऽउर भाषण ना राशन चाऽहीं। वहीं दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव ने भी प्रधानमंत्री के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव है इसलिए प्रधानमंत्री वादे कर रहे हैं।
मंगलवार को मोदी ने देश को संबोधित करते हुए गरीबों को नवंबर तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों मुफ्त राशन मुहैया कराने की घोषणा की थी। मोदी ने कहा कि त्योहारों का समय खर्च भी बढ़ाता है। फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दिवाली और छठ पूजा तक, यानी नवंबर के आखिरी तक कर दिया जाएगा। प्रत्येक परिवार को हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल औऱ एक किलो चना दिया जाएगा, जिससे 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे।