राजस्थान की सियासत में जारी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राज्यपाल कलराज मिश्र की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि कलराज मिश्र बताएं कि उन्होंने संविधान की शपथ ली है या फिर भारतीय जनता पार्टी के हितों की शपथ ली है।
कपिल सिब्बल ने मंगलवार को ट्वीट कर सवाल किया कि क्या राजस्थान की हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के द्वारा तय नियमों का पालन नहीं करेगी? क्या कोई दूसरा कानून है जिसका पालन हो रहा है? साथ ही उन्होंने पूछा कि कलराज मिश्र बताएं कि उन्होंने संविधान की शपथ ली है या फिर भारतीय जनता पार्टी के हितों की शपथ ली है।
राजस्थान में लोकतंत्र को खतरा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता लगातार भाजपा को घेर रहे हैं। इससे पहले तीन कांग्रेसी नेताओं कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और अश्विनी कुमार ने राज्यपाल कलराज मिश्र को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जाता है तो फिर राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो सकता है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version