लोहरदगा। तस्करों ने गौ वंशीय मवेशियों की तस्करी का नायाब तरीका ढूंढ़ निकाला है। पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के बढ़े दबाव के बाद मवेशी अब खुले ट्रकों की बजाय बंद तेल टैंकरों में मवेशियों की तस्करी की जा रही है। मामले का खुलासा बुधवार को कुडू थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के बाद हुआ, जब स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त टैंकर में तेल की बजाय मवेशियों को पाया। ग्रामीणों की सूचना के बाद कुडू थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुट गयी। दुर्घटना के बाद चालक और खलासी फरार हो गये। जानकारी के अनुसार लातेहार के चंदवा की ओर से जा रहा टैंकर कुडू के केरवाड़ी मोड़ के समीप पलट गया। इसमें से पुलिस ने 22 जीवित एवं आठ मृत मवेशियों को बाहर निकाला। टैंकर और मवेशियों को अपने कब्जे में लेकर पुलिस वाहन मालिक एवं मवेशियों के तस्करों की तलाश में जुट गयी है।
तेल टैंकर में हो रही मवेशियों की तस्करी
Previous ArticleJAC Result 2020: जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट
Next Article झारखंड में अब सतर्कता नहीं, सख्ती का वक्त है
Related Posts
Add A Comment