नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार पुलिस सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का बयान लेने उनके घर पहुंची. पुलिस ने लगभग एक घंटे का समय अंकिता के घर पर बिताया और इस दौरान अंकिता से सुशांत सुसाइड केस को लेकर कई सवाल पूछे. इससे पहले बिहार पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 लोगों से पूछताछ की है, जिनमें सुशांत के कुक, सुशांत की बहन, दोस्त मुकेश भी शामिल हैं.
बता दें कि सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया था. इसके अलावा भी के के सिंह ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने ये भी कहा कि मुंबई पुलिस की जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है. यही वजह है कि उन्होंने पटना के राजीव नगर थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी.
वही के के सिंह के रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है. गौरतलब है कि सुशांत और अंकिता टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे.