पटना : बिहार में पाबंदियों के साथ अनलॉक 3 से 1 अगस्त से लागू होगा। बिहार की नीतीश सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र के अनलॉक-3 के आदेश को बिहार में पूरी तरह से लागू नहीं किया है। राज्य सरकार ने इसमें कुछ पाबंदियों के साथ अनलॉक-3 लागू किया है। दरअसल केंद्र ने इस मामले में राज्यों को अपने हिसाब से नियम तय करने का अधिकार दे रखा है। इसलिए कह सकते हैं कि बिहार सरकार ने राज्य में कोरोना के कहर को लेकर संशोधित लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। यानी लॉकडाउन को कुछ छूट देते हुए 16 अगस्त तक के लिए राज्य सरकार ने बढ़ा दिया है। इसके लिए बिहार के गृह विभाग ने अभिसूचना जारी कर दी है।
जारी अधिसूचना के मुताबिक, अनल़ॉक-3 में शॉपिंग मॉल्स अभी नहीं खुलेंगे। वहीं रात 10 से सुबह 5 बचे तक का नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। अनलॉक-3 में दुकानों और बाजारों को समय और बाकी नियमों के हिसाब से आवश्यक प्रतिबंधों के अधीन संचालित करने की अनुमति दी जाएगी।