सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब एक महीने से अधिक का वक्त हो गया है लेकिन अभी तक पुलिस को इस केस में किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी है। हाल ही में केस पुलिस ने सुशांत के बैंक अकाउंट को खंगाला है कि सुशांत के अकाउंट से पैसे कब कब निकाले गए हैं।
जब पुलिस ने केस की छानबीन की तो पता चला कि जनवरी 2019 में सुशांत के अकाउंट में 6 से 7 करोड़ रुपये थे जो मौत के वक्त तक मात्र ढाई करोड़ रुपये ही बचे थे। आखिर सुशांत के अकाउंट से पैसे कहां गए पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी निकालते वक्त पुलिस को एक हैरान कर देने वाला तथ्य पता पता चला। पुलिस ने बताया कि सुशांत ने रिया चक्रवर्ती पर काफी भारी अमाउंट खर्च किया था। शुरुआती जांच में सामने आया कि रिया के खर्चे भी सुशांत के पैसों से ही होते थे। शॉपिंग और स्पा के लिए भी वो सुशांत का अकाउंट इस्तेमाल करती थी। जांच में सामने आया कि सुशांत ने 45 लाख रूये थॉमस कुक को भी दिए थे।
सुशांत के सीए ने बताया कि सुशांत किसी भी तरह की आर्थिक तंगी से नहीं गुजर रहे थे। वो साढ़े तीन लाख रूपये महीने के घर पर रहे रहे थे। उन्होंने एक साल का रेंट भी एक साथ ही भर दिया था।
आपको बता दें कि पटना से चार पुलिस वालों की टीम मुंबई पहुंच गई है। बता दें कि एक्टर की फैमिली सुशांत के निधन के पीछे डिप्रेशन के एंगल से जांच किए जाने की वजह से नाखुश है। सुशांत के पिता ने एफआईआर में बताया है कि कैसे उनका बेटा फिल्म को छोड़कर ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, लेकिन रिया चक्रवर्ती ने ऐसा नहीं होने दिया। इसके साथ ही, उन्होंने अभिनेत्री पर सुशांत को अपने और अपने परिवारवालों के लिए इस्तेमाल कर करियर बर्बाद करने धमकी तक देने से जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।