शोपियां के मुख्य बाजार में रविवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ की पार्टी पर ग्रेनेड़ फैक हमला कर दिया। इस ग्रेनेड़ हमले में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हमले के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
रविवार को शोपियां के मुख्य बाजार में आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर अचानक ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया। जवानों ने भी तुरन्त हरकत में आते हुए जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल इस हमले में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इसी बीच आतंकी मौके से भागने में सफल रहे। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। सुरक्षाबलों ने आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।