रांची। गुजरात एटीएस ने झारखंड में वांटेड तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में सामू ओरैया, बिरसा ओरैया और बबीता कच्छप शामिल हैं। ये तीनों खूंटी जिले के मुरहू के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के लिए ये तीनों गुजरात में आदिवासियों को राज्य सरकार के खिलाफ उकसाने की कोशिश कर रहे थे। इसी मामले को लेकर तीनों नक्सलियों को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है। तीनों पर राजद्रोह का आरोप है। एटीएस ने इन पर राजद्रोह और आपराधिक षडयंत्र की धारा लगायी है।