मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों टाइगर को लेकर घमासान मचा हुआ है। टाइगर भी कोई जंगल वाला नहीं बल्कि राजनेता खुद को टाइगर बता रहें हैं। विधानसभा चुनाव के बाद सीएम शिवराज ने खुद के लिए टाइगर जिंदा है बयान देकर चर्चा बटोरी थी। अब एक बार फिर कांग्रेस छोड़ भाजपा में हाल ही में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अपने लिए टाइगर जिंदा है बयान दिया है। उनके इस बयान पर कांग्रेस चुटकी ले रही है और पूछ रही है कि एक ही जंगल में दो शेर कैसे हो सकते हैं। वहीं अब एक पूर्व मंत्री ने कमलनाथ की तुलना बब्बर शेर से की है।
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कमलनाथ को बब्बर शेर बताया है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर होने के बयान के बाद कहा कि हमारे पास कमलनाथ बब्बर शेर है। वहीं दिग्विजय के ट्वीट पर पीसी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर दिया है, उन्हें बताना चाहिए टाइगर कौन है। सिंधिया कह रहे है मैं शेर और शिवराज कह रहे है मैं शेर लेकिन हमारे पास कमलनाथ के रूप में बब्बर शेर है। कमलनाथ और दिग्विजय के बदनावर दौरे पर पीसी शर्मा ने कहा कि बदनावर में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी पहुचेंग। ये उप चुनाव का शंखनाद है, वो आदिवासी क्षेत्र है और कमलनाथ ने आदिवासियों के लिए काम किए है।
वहीं भाजपा की वर्चुअल रैली पर पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा में घमासान चल रहा है। इनके 100 दिन पूरे नही हुए, दिन पूरे हो गए है। जो लोग खरीद फरोख्त करके भाजपा में गए है, ये मन्त्रिमण्डल शिवराज का नही है सिंधिया का है।