टंडवा। आम्रपाली कोल परियोजना में कोल कारोबारी से लेवी वसूलने वाले टीपीसी समर्थक अर्जुन गंझू को टंडवा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। चतरा एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर टंडवा पुलिस की टीम ने उसे हुंबी गांव से गिरफ्तार किया। वह एनआइए का वांछित भी है। एसपी को अर्जुन गंझू के हुंबी गांव आने की सूचना मिली थी। अर्जुन गंझू ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई जानकारी भी दी है। छापामारी टीम में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुधीर चौधरी, अवर निरीक्षक अनंत साह, बंटी यादव, भोलानाथ दास, रोहित टोपनो, मदन कुमार सिंह सहित पुलिस के जवान शामिल थे।