मुंबई: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी केस में रिया चक्रवर्ती ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि न्याय व्यवस्था पर उन्हें विश्वास है. मामला कोर्ट में है इसलिए वह चुप है. सच के सामने आने का पूरा भरोसा है. एक्ट्रेस का ये वीडियो इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपना छोटा सा वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘मामला कोर्ट में है इसलिए मैं चुप हूं. मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. सच के सामने आने का भरोसा है. सत्यमेव जयते.’ रिया ने पूरे प्रकरण पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया पर रिया का ये वीडियो तेजी से वयारल हो गया है.