कोडरमा। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के विद्यापुरी निवासी राजेश मिश्रा की पत्नी प्रिया मिश्रा (35) घर से पूजा करने कहकर निकली थी। लेकिन तिलैया बाईपास एनएच 31 पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दरअसल प्रिया मिश्रा अपने पड़ोसी दंपत्ति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंदवारा स्थित एक मंदिर में पूजा करने जा रही थी। तभी ओवरब्रिज के पास स्पीड ब्रेकर के पास वह गिर गई, तभी पीछे से आ रही एक ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका के पति पेशे से शिक्षक हैं और लॉक डाउन में शिक्षण कार्य बंद होने के कारण फिलहाल वे राइस मिल में काम कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर उक्त महिला पूजा करने घर से निकली थी। उस मोटरसाइकिल में ब्रेक नहीं था और स्पीड ब्रेकर में संभवत महिला ठोकर से गिर पड़ी और पीछे से आ रही ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल उक्त टेलर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।