श्रीनगर के अवंतीपोरा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर उसे ध्वस्त कर दिया। सुरक्षाबलों को आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुआ है।
सुरक्षाबलों को अवंतीपोरा के नौदल इलाके में एक आतंकी ठिकाने के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान उन्हें एक आतंकी ठिकाना मिला। सुरक्षाबलों द्वारा आतंकी ठिकाने की तलाशी लेने पर उसमें से सात मोर्टार, 51 एमएम पीका राइफल के 260 कारतूस, दो ग्रेनेड और दो स्प्रे (मिर्च के बने हुए) बरामद हुए। सुरक्षाबलों ने तुरन्त गोला-बारूद को अपने कब्जे में लेकर आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया।
फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों की आशंका के चलते तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।