नई दिल्ली। जहां एक तरफ बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए नए – नए रिचार्ज प्लान लेकर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ एयरटेल कंपनी ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपने कुछ प्लान्स को पिछले दिनों बंद कर दिए हैं। कंपनी ने वेबसाइट से 48 रुपये,179 रुपये और 279 रुपये वाले प्लान को हटा दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं, इन प्लान्स के साथ क्या – क्या फायदे मिल रहे थे।
Airtel कंपनी ने अपने सबसे सस्ते 48 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। अगर इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात तो इसमें कुल 3GB डेटा ऑफर किये जा रहे थे। एयरटेल का ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। चूंकि यह एक डेटा ऐड-ऑन पैक था, इसलिए इस प्लान में एयरटेल यूजर्स को डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा नहीं दी जा रही थी। लेकिन अब इस प्लान को कंपनी ने बंद कर दिया है।
48 रुपये वाले प्लान के अलावा एयरटेल कंपनी ने अपने 179 रुपये और 279 रुपये वाले प्लान को भी बंद कर दिया है। आपको बता दें कि 179 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 SMS भी मिलते थे। इतना ही नहीं ग्राहकों को कुल 2GB और 2 लाख रुपये का Bharti Axa Life Insurance भी मिलता था।
इसके साथ ही विंक म्यूजिक और प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिनों तक के लिए फ्री ट्रायल भी मिलता था। वहीं 279 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। इसमें ग्राहकों प्रतिदिन 1.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा था। इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ही हर दिन 100 SMS भी उपलब्ध करवाए जा रहे थे। इस प्लान में कंपनी सब्सक्राइबर्स को 4 लाख रुपये का HDFC Life Insurance भी दे रही थी।