आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से बुधवार को पुंदाग चौक में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन बांटा गया। मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना इंसानियत का काम है। कोरोना महामारी के इस भयावह दौर में हर सक्षम व्यक्ति को गरीबों की सेवा करनी चाहिए। वहीं, विभाग के महासचिव तनवीर खान ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इससे सुखद अनुभूति होती है। मौके पर तौसीफ खान, मो नसीम, जिला ग्रामीण अध्यक्ष अख्तर हुसैन, मो आसिफ, खुर्शीद अंसारी, गुलजार अहमद, रौशन अंसारी, सरफराज अहमद तथा शाहिद हुसैन मौजूद रहे।