भारत कोरोना संकट के बीच आज कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भारतीय आर्मी ने शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ”हम उनके बलिदानों को याद करते हैं। हम उनकी बहादुरी को याद करते हैं। आज करगिल विजय दिवस के अवसर पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए करगिल में अपने आप को न्योछावर कर दिया। उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरणा देती है।”

रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सेना के अदम्य शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन करता हूँ।

राहुल गांधी ने कहा कि ”हमारे तिरंगे की गरिमा में अपनी जान देने वाले प्रत्येक सेनानी को दिल से श्रद्धांजलि। देश की सुरक्षा के लिए आपके व आपके परिवारों के इस सर्वोच्च बलिदान को हम हमेशा याद करेंगे। जय हिंद।”

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय आर्मी ने कहा कि कारगिल की चोटियों पे दुश्मनो को हमने झुकाया है हिन्द के वीरों ने अपने लहू से तिरंगे को फहराया है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version